फांसी के फंदे पर झूल गया मजदूर- सुसाइड के कारणों का नहीं लगा पता

फांसी के फंदे पर झूल गया मजदूर- सुसाइड के कारणों का नहीं लगा पता

मेरठ। महानगर में चल रहे बिल्डिंग निर्माण काम में मजदूरी कर रोजी रोटी कमा रहे मजदूर ने कमरे में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक के शरीर को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महानगर के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रुड़की रोड पर स्थित अंसल टावर में रोज टावर के पास झांसी का रहने वाला 35 वर्षीय संतोष पुत्र भंडारी किराए के मकान में रह रहा था। शराब पीने का आदी मजदूर जब बुधवार की सवेरे काफी दिन चढ़े तक भी अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दरवाजा खटखटाकर उसे जगाने का प्रयास किया। लेकिन अंदर से ना तो किसी ने दरवाजा खोला और ना ही किसी तरह की हलचल हुई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस को मजदूर फांसी के फंदे पर झूलता मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया। इसी बीच युवक की मौत की जानकारी पर ठेकेदार भी मौके पर पहुंच गया।

पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस का मानना है कि हो सकता है युवक ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर अपनी जान भी हो। परिवार के लोगों ने बताया है कि वह मेरठ के लिए अपने घर से रवाना हो गए हैं। युवक के परिजनों के आने के बाद ही पूरे मामले का पता चल सकेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top