चंद घंटों में ही हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

चंद घंटों में ही हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना नागल पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे रोड कस्बा नागल में हुई हत्या की घटना के नामजद 2 आरोपियों को मात्र कुछ ही घंटों में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू बरामद कर उनके विरूद्ध थाने पर लिखा-पढ़ी कर कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि दिनांक 1 जनवरी 2022 को वादी विकास कुमार पुत्र बोबी निवासी रेलवे रोड ग्राम मीरपुर मोहनपुर थाना नागल जनपद सहारनपुर द्वारा थाना नागल पर लिखित सूचना दी गई कि वादी की बहन दीपा उम्र 22 वर्ष की आरोपी अनुज पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम भूरी बांस थाना नकुड जनपद सहारनपुर ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। प्राप्त तहरीरी सूचना के आधार पर तत्काल थाना नागल पर मुकदमा अपराध संख्या 1/2022 धारा 302/120 बी आईपीसी पंजीकृत किया गया।

एसएसपी आकाश द्वारा उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना नागल पुलिस के साथ साथ क्राइम ब्रांच टीम को भी लगाया गया, जिसके क्रम में दिनांक 1 जनवरी 2022 को थाना नागल पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के अथक प्रयासों से उपरोक्त घटना में 2 अन्य आरोपी विशाल पुत्र नीटू निवासी ग्राम खालिदपुर थाना गंगोह सहारनपुर, शिवा पुत्र नामालूम निवासी ग्राम खालिदपुर थाना गंगोह, सहारनपुर के नाम प्रकाश में आये, जिनमें से नामजद/प्रकाश में आये 2 हत्यारोपी अनुज पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम भूरी बांस थाना नकुड जनपद सहारनपुर, विशाल पुत्र नीटू निवासी ग्राम खालिदपुर थाना गंगोह सहारनपुर को ग्राम खजूरवाला रोड हनुमान मंदिर के पीछे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 आलाकत्ल (चाकू) बरामद किया है।

पुलिस को पूछताछ में आरोपी अनुज उपरोक्त ने बताया कि उक्त घटना के समय मेरे साथ विशाल व शिवा भी थे तथा बताया कि दीपा से रिश्तेदारी होने के नाते मेरी उससे काफी समय से मित्रता थी। जब मुझे पता चला कि माह मार्च में दीपा के परिजनो ने उसकी शादी बागपत में तय कर दी है, जिससे मुझे काफी गुस्सा आया, जिस कारण मैने अपने दोनो साथियो के साथ योजना बनाकर शिवा की बिना नम्बर की मोटरसाईकिल से नागल आकर दीपा की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना नागल पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम में नागल थानाध्यक्ष बीनू चौधरी, उपनिरीक्षक इन्द्रजीत सिंह, रामकिशन, रोबिन राठी, स्वाट टीम प्रभारी जयबीर सिंह, सर्विलांस प्रभारी अजब सिंह, हेड कांस्टेबल राजीव पंवार, सुनील राणा, कांस्टेबल अनिरूद्ध खोखर, स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल अमरदीप, अरूणसस, संजीव कुमार, सर्विलान्स के कांस्टेबल विनीत तोमर, मोहित शामिल रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top