रोहाना चीनी मिल का मामला पहुंचा CM के दरबार- दी यह चेतावनी..
मुजफ्फरनगर। जनपद की रोहाना आईपीएल चीनी मिल बंदी का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार तक पहुंच गया है। पिछले तकरीबन 10 दिनों से बंद पड़ी चीनी मिल की वजह से किसानों को हो रही परेशानियों से सीएम को रूबरू कराते हुए 2 दिनों में मिलकर दुरुस्त नहीं होने पर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
जनपद मुजफ्फरनगर की रोहाना स्थित आईपीएल चीनी मिल इलाके के बड़े भूभाग में उत्पन्न होने वाले गन्ने की खरीदारी कर चीनी का उत्पादन करती है। इलाके के गन्ना किसान आईपीएल चीनी मिल में अपने गन्ने की आपूर्ति कर अपनी और परिवार की आजीविका चलाते हैं। लेकिन पिछले तकरीबन 10 दिनों से आईपीएल चीनी मिल बंद पड़ी हुई है। मौजूदा समय में बढ़ती गर्मी की वजह से किसानों का गन्ना कटाई और छिलाई नही होने की वजह से खेत में ही सूख रहा है। दूसरे चीनी मिल के नहीं चलने से पशुओं के चारे की समस्या भी गन्ना किसानों के साथ पशु पालकों के सामने उत्पन्न हो रही है।
किसानों की समस्याओं पर नजदीक से नजर रखने वाली भारतीय किसान यूनियन के नेता धर्मेंद्र मलिक की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बताया गया है कि मुजफ्फरनगर की आईपीएल रोहाना चीनी मिल पिछले तकरीबन 10 दिनों से खराब होने की वजह से बंद पड़ी हुई है, जिससे किसानों के गन्ने की आपूर्ति नहीं हो रही है और उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया गया है कि यदि बुधवार तक रोहाना चीनी मिल शुरू नहीं हो पाती है तो बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की ओर से रेल रोको आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।