दारोगा ने पति को लापता पत्नी की बताई लोकेशन कहा खुद ले आओ
लखनऊ। दवा लेने के लिए 20 अक्टूबर को निकली महिला संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने गए पति को दारोगा ने लापता हुई पत्नी की लोकेशन बताई और कहा कि उसे खुद ही ले आए, मेरे पास समय का अभाव है।
हैबत मऊ मवैया निवासी रामेश्वर प्रसाद की पत्नी 20 अक्टूबर को घर से दवाई लेने के लिए निकली थी। इस दौरान वह संदिग्ध हालातों के बीच लापता हो गई। काफी समय बाद तक भी वापस नहीं लौटने पर चिंतित हुए परिवार वालों ने महिला की खोजबीन शुरू की। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कोई सुराग हाथ नहीं लगा। निराश हुए रामेश्वर ने थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई और कार्रवाई किए जाने की मांग की। इसी बीच पीड़ित के मोबाइल पर पत्नी का फोन आया, उधर से वह चीख चीख कर पति से खुद को बचा लेने की गुहार लगा रही थी। पीड़ित ने इस बाबत तुरंत दारोगा को जानकारी दी। दारोगा की कारगुजारी देखिए कि उसने पीड़ित की मदद करने के बजाय रामेश्वर से खुद पत्नी को जाकर बरामद करने की नसीहत दे डाली। पीड़ित ने अंजान नंबर से आये फोन पर खुद ही संपर्क करते हुए जब पूछताछ की तो आरोपी ने उसे बंद कर दिया। उधर दारोगा ने अतरौली अलीगढ़ में महिला की लोकेशन होने की बात पीड़ित को बताई और कहा कि मेरे पास समय नहीं है, तुम खुद जाकर अपनी पत्नी को ले आओ। इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह से जब इस मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने जानकारी होने से इंकार कर दिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले के बारे में पता करते हुए त्वरित कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम को भेजकर लापता हुई महिला को बरामद किया जाएगा। फिलहाल दारोगा की इस लापरवाही और मनमानी को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं कि क्या यही महिला सशक्तिकरण है।