दारोगा ने BJP MLA से दुर्व्यवहार कर की हाथापाई-विधायक का फूटा गुस्सा

दारोगा ने BJP MLA से दुर्व्यवहार कर की हाथापाई-विधायक का फूटा गुस्सा

लखनऊ। मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए पहुंचे उन्नाव से बीजेपी विधायक अनिल सिंह ने मंदिर परिसर में तैनात एक दारोगा के ऊपर बदसलूकी के साथ हाथापाई करने का आरोप लगाते हुए दारोगा को गुंडा बताकर अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। एमएलए ने दारोगा की इस करतूत को विधानसभा के भीतर भी उठाने का ऐलान किया है।

दरअसल बुधवार की दोपहर उन्नाव से भाजपा विधायक अनिल सिंह अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ न्यू वीआईपी मार्ग से विंध्यवासिनी मंदिर में मां भगवती के दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि उस समय वहां पर तैनात दारोगा ने बीजेपी एमएलए के पिता और वाहन चालक के साथ बदसलूकी की और उसके बाद हाथापाई कर डाली। विधायक के बातचीत करने पर आरोपी दारोगा द्वारा उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। विधायक ने कहा है जिस समय मैं कुछ नहीं था उसी समय से मां भगवती के दरबार में दर्शन पूजन के लिए आ रहा हूं। बीजेपी एमएलए होने के बाद भी बगैर प्रोटोकॉल के आम लोगों की तरह दर्शन पूजन के लिए मैं मंदिर परिसर में आता रहता हूं।

बीजेपी एमएलए ने कहा है कि अगर मंदिर के नजदीक तक गाड़ियों का प्रवेश वर्जित है तो दारोगा को गाड़ी का चालान करना चाहिए था अथवा उनके ऊपर आर्थिक दंड लगाना चाहिए था। लेकिन दारोगा ने ऐसा करने की बजाय गुंडागर्दी दिखाई और दुर्व्यवहार के साथ हाथापाई भी की। विधायक ने कहा है कि इस घटना को उनके द्वारा विधानसभा के भीतर उठाया जाएगा। जब विधायक के परिवार के साथ वर्दी की धौंस दिखाते हुए दारोगा की ओर से दुर्व्यवहार किया गया है तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा? यह स्वयं ही जाना जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top