पार्षद के पीछे तमंचा लेकर दौड़ा हिस्ट्रीशीटर- इस तरह बचाई अपनी जान
बरेली। नगर निगम के पार्षद का हिस्ट्रीशीटर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज हुआ हिस्ट्रीशीटर तमंचा निकालकर सरेआम पार्षद के पीछे दौड़ पड़ा। तमंचा लेकर हिस्ट्रीशीटर को सड़क पर भागता हुआ देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। पार्षद ने किसी तरह सड़क पर दौड़ लगाते हुए सुरक्षित स्थान पर छुपकर अपनी जान बचाई। हिस्ट्रीशीटर बाद में धमकी देते हुए बाइक में किक मारकर मौके से चला गया।
शुक्रवार को बारादरी के दुर्गा नगर निवासी वार्ड नंबर 65 के पार्षद नरेश पटेल अपने दफ्तर के बाहर बैठे हुए कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान तकरीबन 15 मुकदमों से सुसज्जित बारादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर आकाश वहां पर पहुंच गया और किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। पार्षद ने जब विरोध किया तो गुस्से में आए हिस्ट्रीशीटर ने सबके सामने ही अपनी अंटी में लगा तमंचा निकाल लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जब पार्षद वहां से भागे तो हिस्ट्रीशीटर तमंचा लेकर उनके पीछे दौड़ पड़ा। बाद में पार्षद ने खुद को दफ्तर के एक कमरे में बंद करते हुए किसी तरह से उससे अपनी जान बचाई। हिस्ट्रीशीटर को खुलेआम तमंचा लेकर दौड़ते हुए देखकर आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। बाद में हिस्ट्रीशीटर अपनी बाइक में किक मारकर मौके से चला गया। बाद में पुलिस ने शिकायत मिलने के उपरांत मामले की जांच शुरू कर दी है।