गरीबों के सिर को मिलेगी छत-बाईपास पर बनेंगे आवास-योजना का शिलान्यास

गरीबों के सिर को मिलेगी छत-बाईपास पर बनेंगे आवास-योजना का शिलान्यास

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत बनने वाले भवनों के निर्माण कार्य का केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान एवं प्रदेश व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर शिलान्यास किया। पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले 4 मंजिले ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से गरीबों को सिर छिपाने के लिए आवास मुहैया कराए जाएंगे।

शनिवार को केंद्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान एवं उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से भोपा रोड पर बाइपास के समीप मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले चार मंजिला ईडब्ल्यूएस भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह एवं अन्य अधिकारियों के अलावा भाजपा पदाधिकारियों की भारी मौजूदगी के बीच फीता काटते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान एवं प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सर्व समाज के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के साथ कार्य करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गरीब लोगों को हर तरह की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव देहात के गरीबों को मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से धनराशि दी जा रही है ताकि वह अपनी खाली पडी जमीन पर मकान का निर्माण कराते हुए उसके भीतर अपना और परिवार जनों का सिर छिपा सके। इसी तरह शहरी गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के अंतर्गत 4 मंजिला भवनों का निर्माण कर उन्हे आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 9000 स्क्वायर फीट में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 224 फ्लैट बनेंगे जो करोड़ों रुपए की लागत से बनेंगे।

यह फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को किस्तों पर मिलेंगे और उस फ्लैट की कीमत करीब चार लाख से पांच लाख रूपये के बीच में होगी। लाभार्थी कुछ पैसे जमा कराकर बाकी रकम का किस्तों पर भुगतान करके प्रधानमंत्री आवास का फ्लैट ले सकेगा। इस योजना में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश द्वारा सब्सिडी भी दी गई है। शिलान्यास अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, बीजेपी महामन्त्री व विकास प्राधिकरण के सदस्य शरद शर्मा, आईएएस व सचिव मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण महेंद्र कुमार, जेई एमडीए योगेश शर्मा सहित जनप्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य शहनवाज पति जरीन मखियाली व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top