हुआ झंझट खत्म-बिना स्लॉट बुकिंग कराएं कोविड-19 वैक्सीनेशन

हुआ झंझट खत्म-बिना स्लॉट बुकिंग कराएं कोविड-19 वैक्सीनेशन
  • whatsapp
  • Telegram

नोएडा। आमजनमानस को कोरोना वायरस से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत दूसरी खुराक लेने वाले लोगों के लिए स्लॉट बुकिंग का झंझट खत्म कर दिया गया है। अब कोविड पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए दूसरा टीका लिया जा सकेगा जो लोग पंजीकरण नहीं करा पाएंगे। वह टीकाकरण केंद्र पर ही प्रक्रिया पूरी कराते हुए टीका ले सकेंगे।

देशभर में लोगों को कोरोना से बचने के लिये कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दूसरी खुराक लेने वाले लोगों के लिए इस स्लॉट बुकिंग की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। अब कोविड पोर्टल पर पंजीकरण कराकर ही दूसरा टीका लिया जा सकेगा। पहली खुराक के लिए स्लॉट बुकिंग के अनुसार ही अभी लोगों को टीका दिया जा रहा है। वैक्सीन अभियान के तहत केंद्र पर आने वाले लोगों को 100 से लेकर 500 तक को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जल्द ही वाकइन टीकाकरण में बढ़ोतरी की जा सकती है। टीके की उपलब्धता के अनुसार फिलहाल इसे कम या अधिक किया जा रहा है। वैक्सीन की पहली खुराक के लिए स्लॉट बुक कराने वाले लोगों को टीका लगाया जाना निश्चित है। लेकिन वाकइन अभियान के तहत आने वाले लोगों को टीका लेने के लिए पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। आमतौर पर वाकइन के तहत 1 घंटे में ही टीका खत्म हो जाता है। ऐसे में इसके बाद पहुंचने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ता है।

Next Story
epmty
epmty
Top