असामाजिक तत्वों की करतूत, मंदिर में फेंका गोबर, ग्रामीणों का हंगामा

असामाजिक तत्वों की करतूत, मंदिर में फेंका गोबर, ग्रामीणों का हंगामा

मेरठ। असामाजिक तत्वों ने दूषित मानसिकता के चलते मंदिर के भीतर गोबर फेंक दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मंदिर में गोबर फेंके जाने की जानकारी पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। इसी बीच पुलिस मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कहते हुए मंदिर में इधर-उधर बिखरे गोबर को साफ कराया।

रविवार की सवेरे जनपद के कस्बा लावड़ मेेें चंदौली मार्ग पर स्थित वाल्मीकि मंदिर में सवेरे के समय जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे तो मंदिर परिसर में भारी मात्रा में इधर उधर गोबर बिखरा हुआ मिला। मंदिर परिसर में गोबर फैला हुआ देखकर श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही बाल्मीकि समाज के अलावा अन्य बिरादरी के लोग भी मंदिर पर एकत्र हो गए और वहां पर हंगामा करने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि असामाजिक तत्वों ने अपनी दूषित मानसिकता के चलते मंदिर परिसर में गोबर फेंका है। सूचना मिलने के बाद तुरंत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे वाल्मीकि समाज के लोगों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बमुश्किल शांत कराया। पुलिस ने वाल्मीकि समाज के लोगों से बातचीत कर उन्हें मंदिर में पड़े गोबर को हटवाने की बात कहते हुए मना लिया। पुलिस ने गोबर को वहां से हटवाकर आसपास के लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात कह रही है।





Next Story
epmty
epmty
Top