छात्रा को लेकर भागा जिम संचालक- गुस्साए लोगों ने लगाई घरों में आग

छात्रा को लेकर भागा जिम संचालक- गुस्साए लोगों ने लगाई घरों में आग

आगरा। छात्रा का अपहरण करने के बाद उसे लेकर फरार हुए विशेष समुदाय के जिम संचालक के दोनों घर गुस्साई भीड़ ने आज आग के हवाले कर दिए। जिम संचालक की पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तारी नहीं किए जाने से लोगों में बुरी तरह से आक्रोश भरा हुआ था। आरोपी के घर में आग लगाने के मामले में चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। थाना प्रभारी सिकंदरा के खिलाफ भी एसएसपी द्वारा जांच शुरू करा दी गई है।

शुक्रवार को महानगर के सिकंदरा थाना क्षेत्र से एक छात्रा का अपहरण करने के बाद उसे लेकर फरार हुए विशेष समुदाय के जिम संचालक के रुनकता स्थित दो घरों को छात्रा के अपहरण और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। आरोपी के दोनों मकान रुनकता के मोहल्ला व्यापारी में हैं, जहां शुक्रवार की सवेरे लोग बाजार को बंद कराने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी बीच गांव के 60- 70 युवक आरोपी जिम संचालक की बस्ती में पहुंच गए।

आरोपी जिम संचालक के घरों पर जब ताले लगे मिले तो भीड में शामिल युवाओं ने उसके घर के ताले तोड़कर भीतर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया और दोनों घरों को आग लगा दी। तंग गली में मकान बने होने के कारण दमकल कर्मी समय से नहीं पहुंच पाए, जिसके चलते पुलिस और ग्रामीण बाल्टियों के माध्यम से पानी भरकर लड़की भगाने के आरोपी जिम संचालक के घर पर लगी आग को बुझाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।

उधर इस मामले को लेकर एसएसपी ने चौकी प्रभारी रुनकता जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया है कि थाना प्रभारी सिकंदरा के खिलाफ भी जांच शुरू करा दी गई है। लापरवाही पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

एसएसपी ने बताया है कि लड़की भगाने के आरोपी जिम संचालक के घर पर आगजनी के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है

Next Story
epmty
epmty
Top