तमंचेबाज युवक ने ऐसे अपना फोटो वायरल कर किया जेल जाने का इंतजाम
अमरोहा। अवैध हथियारों के साथ फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का शौक युवाओं के सिर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि उनके कारनामे अब उन्हें जेल की सलाखों तक भिजवाने का मुकम्मल इंतजाम कर रहे हैं। पुलिस की ओर से की जा रही लगातार कार्रवाई के बावजूद युवा अवैध हथियारों के साथ फोटो डालने की सनक को छोड़ने को तैयार नहीं है। गजरौला कोतवाली इलाके में वायरल हुए तमंचे के साथ फोटो ने पुलिस को अब इधर से उधर दौड़ा दिया है।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। फोटो में अवैध तमंचे के साथ दिखाई देने वाला युवक गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे फोटों में युवक अपने हाथ में अवैध तमंचा लिए उसे गहराई से निहारता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से तमंचे के साथ ही युवक का फोटो सामने आने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
गजरौला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी का कहना है कि उनके संज्ञान में तमंचे के साथ फोटों वायरल होने का मामला आया है। पुलिस टीम को संबंधित गांव में भेजा गया है। वायरल हो रहे फोटो के आधार पर तमंचाधारी युवक को तलाश करके जल्द ही उसे जेल भेजा जायेगा।