भाजपा युवा नेता अमित ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

मेरठ। कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर की आहट के बीच लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति विश्वास बढ़ गया है। जिसके चलते भाजपा नेता अमित चंदोला ने टीकाकरण केंद्र पर कोरोना वायरस बचाव की वैक्सीन लगवाई। पहली डोज लेने के बाद भाजपा नेता ने आम जनमानस से आहवान किया है कि वह अपना और परिजनों के साथ अन्य लोगों का जीवन बचाने के लिए कोरोना से बचाव की वैक्सीन जरूर लगवाएं। भाजपा युवा नेता अमित ने लगवाई कोरोना वैक्सीन



मेरठ में भाजपा नेता अमित चंदोला ने समीप में बने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण कराने के बाद भाजपा नेता अमित चंदोला ने कहा है कि भारत कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के मामले में विश्व के अन्य विकसित देशों से भी कहीं ज्यादा आगे हैं। उन्होंने वैक्सीन के प्रति लोगों में उत्पन्न भ्रांतियों को मनगढ़ंत करार देते हुए आम जनमानस से आह्वान किया है कि वह सुनी सुनाई बातों पर विश्वास ना करते हुए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर कोरोना से बचाव की वैक्सीन जरूर लगवाएं। इससे संबंधित का ही नहीं बल्कि उसके परिजनों और आसपास के लोगों का जीवन भी सुरक्षित रह सकेगा।