खेत से लौट रहे दादा पोते को गोलियों से भूना-गूंज उठा जंगल

खेत से लौट रहे दादा पोते को गोलियों से भूना-गूंज उठा जंगल

बागपत। खेतों में काम करने के बाद राजबाहे की पटरी से होते हुए ट्रैक्टर ट्राली में गन्ने लादकर तौल केंद्र पर जा रहे दादा पोते की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बदमाशों की ओर से चलाई गई ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से पूरा जंगल गूंज उठा। दोहरे हत्याकांड पर गांव भर में दहशत फैल गई है। सूचना पर दौड़ी पुलिस को मौके से एक दर्जन से भी अधिक खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने दादा पोते के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

बागपत जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र के गांव बसी निवासी सत सिंह पुत्र धूम सिंह अपने पोते मनदीप पुत्र रिशिपाल के साथ जंगल स्थित खेतों से गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर गन्ना तौल केंद्र पर जा रहे थे। जंगल में मितली राजबाहे पटरी पर स्थित गौशाला के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की चपेट में आकर दादा पोते की मौके पर ही मौत हो गई। दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बदमाश जंगल के रास्ते आराम के साथ फरार हो गए। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज से समूचा जंगल गूंज उठा। दोहरे हत्याकांड की घटना से गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद दौड़ी पुलिस ने मौके से दर्जन भर से भी अधिक खोखे बरामद किए हैं। जिनमें दो जिंदा कारतूस भी शामिल हैं। पोते मनदीप के चेहरे से एवं हाथ में गोलियां लगी हैं। जबकि दादा के हाथ, छाती एवं सिर में गोलियों के निशान मिले हैं। दोनों की हत्या करने के लिए बदमाश पूरी तरह से तैयार होकर आए थे और वह किसी भी कीमत पर दादा पोते को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे। एसपी नीरज कुमार जादौन एवं एएसपी मनीष मिश्रा ने घटना स्थल का जायजा लिया है। घटना के तकरीबन आधा घंटे तक दोनों के शव ट्रैक्टर के ऊपर ही पड़े रहे। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से दोनों के शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top