माफिया के सहयोगियों पर फिर चला सरकार का बुलडोजर

माफिया के सहयोगियों पर फिर चला सरकार का बुलडोजर

मऊ। माफिया एवं बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में लगे प्रशासन की ओर से माफिया सरगना मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ फिर से बुलडोजर चलाया गया है। सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे को बुलडोजर की सहायता से खाली कराया गया और जुर्माने की कार्यवाही करते हुए उसकी वसूली भी की गई।

मंगलवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर सीओ सिटी की अगुवाई में थाना कोतवाली क्षेत्र के भीटी बाजार में पहुंचा। राजस्व विभाग की सूचना के अनुसार मुख्तार अंसारी गैंग के सहयोगी महेंद्र सिंह ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, जिसे तहसीलदार सदर की ओर से बेदखल किया जा चुका था। आज उक्त संपत्ति को खाली कराने के साथ आरोपी पर लगाया गया जुर्माना भी जमा कराया गया। क्षेत्राधिकारी नगर की मौजूदगी में नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। प्रशासन की ओर से माफिया सरगना के सहयोगियों के खिलाफ की गई कार्यवाही को देखने के लिये मौके पर भारी भीड का जमावडा लगा रहा।

सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने बताया है कि जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए हैं जो भी व्यक्ति माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के साथ संपर्क रखता है या उसके साथ जुड़ा हुआ है, उनके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में जांच के उपरांत आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। प्रशासन की ओर से यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि सरकारी भूमि पर कहीं भी किसी के द्वारा कब्जा किया जाता है तो सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top