सरकार की दो टूक-अगर नहीं सुधरे तो इतनी सी बात पर लग जाएगा लॉकडाउन

सरकार की दो टूक-अगर नहीं सुधरे तो इतनी सी बात पर लग जाएगा लॉकडाउन

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के अनलॉक की प्रक्रिया में लोगों की लापरवाही से उपज रहे हालातों को लेकर सरकार बुरी तरह से चिंतित है। जिसके चलते सरकार ने दो टूक कहा है कि यदि लोग अपनी आदतों में सुधार लाते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में अपना सहयोग नहीं देते हैं तो जिले में 500 एक्टिव केसों की संख्या होते ही लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू लागू हो जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार से रात के कर्फ्यू में ढील देते हुए रात्रि 9.00 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है।

दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद कोरोना कर्फ्यू में छूट देते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके चलते इस समय दिन का कोरोना कर्फ्यू पूरी तरह से समाप्त है। सोमवार से रात के कर्फ्यू में भी कटौती की जा रही है। जिसके चलते अब रात 9.00 बजे तक बाजार खुल सकेंगे। रात के 9.00 बजे से लेकर सवेरे 7.00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। सरकार ने कहा है कि प्रदेश में चल रही अनलाॅक की प्रक्रिया के तहत आम जनमानस द्वारा खुलकर लापरवाही बरती जा रही है। जिसके चलते लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के साथ-साथ घर से बाहर बिना मास्क लगाए ही निकल रहे हैं। जिससे कोरोना संक्रमण को दोबारा से अपने पांव पसारने का मौका मिल सकता है। लोगों की लापरवाही से चिंतित सरकार ने अब दो टूक कह दिया है कि यदि किसी भी जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 500 होती है तो उस जनपद में अपने आप ही लॉकडाउन लग जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन को शासन की तरफ देखने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि प्रशासन को ही इस बात के अधिकार दे दिए गए हैं कि वह एक्टिव केसों की संख्या 500 होते ही कोरोना कर्फ्यू या लाॅकडाउन जैसी पाबंदियां लागू कर दे।

Next Story
epmty
epmty
Top