सरकार बता रही आधे- विभाग वसूल रहा बिजली के पूरे दाम
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से चुनाव से पहले प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को एक बड़ा तोहफा देते हुए राज्य में बिजली के दामों को आधे करने का ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री की ओर से किए गए ट्वीट में शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली की दर 6 रूपये प्रति यूनिट से घटाकर 3 रूपये प्रति यूनिट एक एवं फ्रीचार्ज 130 प्रति हार्सपावर से घटाकर 65 हार्सपावर किया गया था। लेकिन जिले का विद्युत विभाग सरकार की घोषणा को एक महीने से ज्यादा समय बाद भी दरकिनार करते हुए अभी तक भी शहरी उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पुरानी दरों पर ही थमा रहा है। बिजली विभाग की इस कारगुुजारी की तरफ अभी तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। जिसके चलते लोगों को सरकारी घोषणा के बाद भी बिजली के आधे की बजाय पूरे दाम चुकाने पड़ रहे हैं।
शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपये/ हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर होगा। एनर्जी एफिशिएंट पंप में दर 1.65 रुपये/ यूनिट से घटकर 83 पैसे/यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये/हॉर्स पावर की जगह 35 रुपये/हॉर्स पावर होगी। (3/3)
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) January 7, 2022
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले इसी साल की 7 जनवरी को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की ओर से बिजली के दामों को लेकर 3 ट्वीट किए गए थे, जिसमें पहले ट्वीट में ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में निजी नलकूप कनेक्शनों की बिजली दरों में 50 फ़ीसदी की कमी कर बड़ी राहत देने के लिए सीएम योगी का हार्दिक अभिनंदन। इसी दिन दूसरे ट्वीट में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लिखा कि निजी नलकूप के ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 प्रति यूनिट से घटकर 1 यूनिट एवं फिक्स चार्ज 70 रूपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रूपये प्रति हार्स पावर होगा। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रूपये हार्सपावर के स्थान पर 85 रूपये होगा। निजी नलकूप के नए बिलों में ग्रामीण मीटर कनेक्शन में बिजली दर 2 रूपये प्रति यूनिट से घटकर 1 रूपये यूनिट एवं फिक्स चार्ज 70 रूपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रूपये प्रति हार्स पावर होगा। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रूपये हॉर्स पावर की जगह 85 रूपये हॉर्स पावर होगा। इसी दिन किए गए एक तीसरे ट्वीट में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शहरी मीटर्ड कनेक्शन वालों को भी बिजली के दामों में कमी का तोहफा देते हुए लिखा कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रूपये प्रति यूनिट से घटकर 3 रूपये प्रति यूनिट एवं फिक्स चार्ज 130 प्रति हॉर्स पावर से घटकर 65 रूपये हॉर्स पावर होगा। एनर्जी एफिशिएंट पंप की दर 1.65 रुपए प्रति यूनिट से घटकर 83 पैसे प्रति यूनिट एवं फिक्स चार्ज 70 रूपये हार्सपावर की जगह 35 प्रति हार्स पावर होगा। शहरी मीटर कनेक्शन में बिजली दर 6 रूपये प्रति यूनिट से घटकर 3 रूपये प्रति यूनिट एवं फिक्स चार्ज 130 रूपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 65 रूपये प्रति हार्स पावर होगा। एनर्जी एफिशिएंट पंप की दरें 1.65 रुपए प्रति यूनिट से घटकर 83 पैसे प्रति यूनिट एवं फिक्स चार्ज 70 रूपये हॉर्स पावर की जगह 35 रूपये प्रति हॉर्स पावर होगी। ऊर्जा मंत्री की ओर से की गई इन तीनों घोषणाओं को एक माह से भी अधिक का समय हो चुका है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊर्जा मंत्री की ओर से की गई इस घोषणा को अभी तक लागू नहीं किया गया है। सरकार की घोषणा का उपभोक्ताओं को लाभ देने की बजाय विद्युत विभाग अभी तक बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पुरानी दरों पर ही थमा रहा है। जिसके चलते उपभोक्ता अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। उधर जिले के केंद्रीय मंत्री एवं राज्य मंत्री के अलावा मौजूदा विधायक विद्युत विभाग के अधिकारियों की उपभोक्ताओं के शोषण की बाबत अनभिज्ञ हैं, जिसके चलते बिजली विभाग के अधिकारी जानबूझकर बिजली के उपभोक्ताओं को उनके हकों के लाभ से वंचित कर रहे हैं।