लड़कियों पर भी चढ़ा खुमार-कार की बोनट पर काटा केक-जमकर मटकाये कूल्हे

लड़कियों पर भी चढ़ा खुमार-कार की बोनट पर काटा केक-जमकर मटकाये कूल्हे

गाजियाबाद। महानगर के भीतर जन्मदिन की खुशी में नियम कानूनों को तोड़ने की परंपरा इस कदर आगे बढ़ रही है कि युवाओं के साथ अब युवतियां भी इसकी चपेट में आने लगी है। आधा सैकड़ा से अधिक युवाओं के जेल जाने के बावजूद युवतियों ने जन्मदिन की खुशी में सड़क पर कार खड़ी की और उसके बोनट पर केक काटा। इसके बाद सरेआम सड़क पर गाड़ी में बज रहे गीत पर लडकियों ने ठुमके लगाते हुए कूल्हे भी मटकाये।

दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रही लड़कियां जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए एलिवेटेड रोड पर कार में सवार होकर पहुंचती है।


कार में सवार युवकों ने अपनी कार को एलिवेटेड रोड पर खड़ा किया और उसके बोनट पर रखा केक काटा। भारी करतल ध्वनि के बीच युवतियों ने एक दूसरे के मुंह में काटा गया केक ठूंसा और कार के भीतर बज रहे गाने पर सड़क पर थिरकते हुए जमकर अपने कूल्हे मटकाये।

हालाकी इसी तरह के नियम कानूनों को तोड़ने के जुर्म में अभी तक आधा सैकड़ा से अधिक युवक पुलिस की कार्यवाही में फंस कर जेल जा चुके हैं, लेकिन शायद युवतियों को इन युवकों के जेल जाने का जरा भी एहसास नहीं हुआ और वह नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाने के लिए जन्मदिन पार्टी के नाम पर एलिवेटेड रोड पर पहुंच गई।

शेयर किए जा रहे इस वीडियो को लेकर लोग अब इस बात की इंतजार में लगे हैं कि पुलिस आधुनिकता के नाम पर सड़क पर केक काटते हुए जन्मदिन का जश्न मनाने वाली इन युवतियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।

Next Story
epmty
epmty
Top