पेपर देने गई छात्रा स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदी-हो गई मौत

शामली। कॉन्वेंट स्कूल में बैक पेपर की परीक्षा देने के लिए गई छात्रा पेपर देने से पहले ही स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई। गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा को इलाज के लिये अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने किसी तरह की पुलिस कार्यवाही के बगैर छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया है। छात्रा की ऐसे में हुई मौत पर परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।
जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी के रहने वाले मुकेश शर्मा की 15 वर्षीय बेटी अनुष्का शर्मा कस्बे की टीचर्स कॉलोनी स्थित कान्वेंट स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को स्कूल की तरफ से पिछले दिनों हुई गृह परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें अनुष्का शर्मा सोशल स्टडीज विषय में फेल हो गई थी।
शनिवार को स्कूल प्रबंधन की ओर से अनुष्का शर्मा को बैक पेपर के लिए बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि सवेरे तकरीबन 9.00 बजे के आसपास अनुष्का शर्मा बैक पेपर की परीक्षा देने के लिए स्कूल में पहुंची। लेकिन कक्षा के बजाय स्कूल की तीसरी मंजिल पर जाकर वह सड़क की तरफ नीचे कूद गई। स्कूल प्रबंधक एवं अन्य शिक्षक जब दौड़कर नीचे आए तो देखा कि छात्रा खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी। फौरन छात्रा को पानीपत अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
स्कूल प्रबंधक संजीव गोयल ने बताया है कि अनुष्का शर्मा सोशल स्टडीज के पेपर में फेल हो गई थी। आज शनिवार को उसे बैक पेपर के लिए स्कूल में बुलाया गया था। लेकिन वह पेपर देने के लिए कक्षा में नहीं गई। अन्य छात्राओं से जब उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अनुष्का टॉयलेट के लिए गई है। हर जगह छात्रा को ढूंढा गया, लेकिन वह नहीं मिली। इसी बीच एक छात्रा ने देखा कि अनुष्का तीसरी मंजिल पर बैठी हुई है, जब तक उसे रोज रोका जाता उससे पहले ही वह नीचे कूद गई।
परिजनों ने किसी तरह की पुलिस कार्यवाही किये बगैर भारी गमगीन माहौल के बीच छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया है। छात्रा की असमय हुई मौत से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।