प्रेमी के साथ ऐसे हालातों में थी युवती-अचानक पहुंच गए परिजन और फिर

प्रेमी के साथ ऐसे हालातों में थी युवती-अचानक पहुंच गए परिजन और फिर

मुरादाबाद। ग्रामीण इलाके के होटल में कमरा बुक कराने के बाद रुके युवक से मिलने पहुंची प्रेमिका जिस समय अंतरंग हालातों में थी तो उसी समय पीछा करते हुए युवती के परिजन भी होटल के भीतर पहुंच गये। आपत्तिजनक स्थिति में युवती के साथ मिले युवक की होटल के भीतर ही परिजनों द्वारा जमकर धुनाई कर दी गई। युवक ने भी अपने परिजनों को बुला लिया, जिससे दोनों के बीच आपस में कहासुनी हो गई। होटल में हंगामे की सूचना पर दौडी पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह से शांत किया और थाने ले आई।

महानगर के पाकबड़ा थाना इलाके के एक गांव में स्थित होटल में पहुंचे युवक ने कमरा बुक कराया, उसके साथ आई युवती भी उसके साथ कमरे के भीतर पहुंच गई। इसी बीच युवती के घर से निकलने की खबर परिजनों को हो गई, जिसके चलते परिवार के लोग पीछा करते हुए होटल में पहुंच गए। युवती के परिजनों ने होटल के एक कमरे से युवक एवं युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इससे गुस्साए युवती के परिजनों ने होटल के भीतर ही युवक की धुनाई शुरू कर दी। इसके बाद युवक ने भी अपने परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। युवक के परिजनों के होटल पहंुच जाने से दोनों के परिजन आपस में भिड़ गए। होटल में हंगामा हुआ देख ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया और सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने आई। थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने बताया है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई है। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि होटल के भीतर आमतौर पर रोजाना गलत काम होता है। वह कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।



Next Story
epmty
epmty
Top