पारिवारिक कलह में घर से निकली छात्रा ने यहां से कूदकर दे दी जान

पारिवारिक कलह में घर से निकली छात्रा ने यहां से कूदकर दे दी जान

बिजनौर। परिवार में चल रही कलह से बुरी तरह से तंग आने के बाद घर से निकली छात्रा ने नदी पर पहुंचकर पानी में छलांग लगा दी। ग्रामीणों को छात्रा का शव काफी खोजबीन के बाद पुल के नीचे से बरामद हो गया है। परिवारजनों ने किसी तरह की कार्यवाही नहीं किए जाने की मांग पर पुलिस ने शव उनके हवाले कर दिया है।

जनपद बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधला में ग्राम प्रधान सरोज पत्नी गीता राम सैनी की 17 वर्षीय पुत्री आंचल की अपने भाई विपिन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। भाई की बातों से नाराज हुई आंचल घर से निकलकर बाहर चल दी और गांव के पास बह रही नदी पर पहुंचकर पानी के भीतर छलांग लगा दी। हालांकि छात्रा के घर से निकलने पर उसका भाई विपिन उसके पीछे पीछे उसे पकडने के लिये भागा भी, लेकिन वह अपनी बहन को पानी में कूदने से नहीं रोक सका। आंचल के नदी में कूदने के बाद भाई ने पानी में कूदकर अपनी बहन को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तमाम प्रयासों के चलते वह कामयाब नहीं हो सका। सवेरे ग्रामीणों और परिजनों ने नदी में कूदी छात्रा की तलाश की। काफी जद्दोजहद के बाद छात्रा का शव पुल के नीचे कांटे में फंसा हुआ बरामद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के आश्वासन पर पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका के पिता गीताराम सैनी ने बताया है कि आंचल मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी, जिसके चलते चिकित्सक से उसका इलाज कराया जा रहा था।




Next Story
epmty
epmty
Top