युवती ने रचाया प्रेम विवाह-अब बहन को लेने पड़ेगें दूल्हे संग सात फेरे
लखनऊ। बारात आने से 3 दिन पहले ही प्रेमी के साथ फरार हुई युवती जब प्रेम विवाह रचाकर लोटी तो परिवारजनों की जान सांसत में पड़ गई। युवती की छोटी बहन परिवारजनों की लाज को बचाने के लिये आगे आई। अब निश्चित तारीख पर गांव में बारात आयेगी और युवती की छोटी बहन को सात फेरे लेकर दूल्हे के साथ जाना पड़ेगा।
दरअसल मऊ जनपद के मौहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का गांव की ही युवती के साथ पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच युवती के परिवारजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। इस दौरान सगाई से लेकर विवाह से पूर्व की सभी रस्में पूरी कर ली गई। आगामी 6 जून को युवती के घर आजमगढ़ जनपद के एक गांव से बारात आने वाली थी। वधू के परिवारजन बारात के स्वागत और युवती की शादी की तैयारियों में पूरे जी-जान के साथ लगे हुए थे। बुधवार की देर रात युवती अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई। मामले का पता चलने पर परिजनों की ओर से इस बाबत कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए युवती की बरामदगी की मांग की गई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने युवती की तलाश में छानबीन शुरू की। पुलिस का दबाव बढता हुआ देखकर बृहस्पतिवार को प्रेमी युगल ने न्यायालय में पहुंचकर शादी रचा ली। युवती के परिवारजनों को जब उसके प्रेमी संग शादी रचाने की जानकारी मिली तो उन्होंने इस मामले की सूचना वर पक्ष के लोगों को दी। इस दौरान वधु पक्ष की ओर से वर पक्ष के सम्मुख युवती की छोटी बहन के साथ शादी का प्रस्ताव रखा गया। जिसे वर पक्ष के लोगों ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। अब 6 जून को वर पक्ष की स्वीकृति पर दूल्हा बारात लेकर आएगा और धूम-धड़ाके के साथ शादी होगी।