घरों में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - तीन गिरफ्तार

घरों में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - तीन गिरफ्तार

नोएडा । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने लोगों के घरों में घुसकर चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए घुमन्तू गिरोह पारदी गैग के 50 हजार रुपये के इनामी समेत तीन बदमाशों को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएफ ने सोमवार रात करीब नौ बजे सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन से थोडा आगे, सडके के किनारे थाना सेक्टर 49 इलाके घुमन्तू गिरोह के इनामी बमदाश मेहरबान के अलावा आर्यमान उर्फ कालेखान और अजय को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश गुना मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशाें के कब्जे से दो तमंचे,कुछ कारतूस और चाकू बरामद किए।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ को अपराधियों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। अपराधियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में नोएडा एसटीएफ की फील्ड इलाके के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक विनोद सिंह सिरोही एवं देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक सचिन कुमार एवं अवध नारायण चैधरी, उप निरीक्षक द्वारा टीम गठित कर घूमन्तु समुदाय के पारदी गिरोह के संगठित गिरोग से सम्बन्धित वांछित अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गई ।

इसी क्रम में कल रात एसटीएफ की नोएडा फील्ड यूनिट नोएडा को सूचना प्राप्त हुई कि घुमन्तू अपराधिक जाति का पारदी गैंग गौतमबुद्धनगर में आया हुआ है, जो देशभर में घूम-घूम कर लोगों के घराें में घुसकर आपराधिक वारदात करता है और नोएडा के थाना 49 क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देनेे के लिए आया है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस सूचना मिले पर एसटीएफ की टीम ने प्रभारी निरीक्षक सेक्टर-49 को अवगत करया गया और उसके बाद गौतमबुद्धनगर पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबन्दी तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर

लिया । गिरफ्तार आरोपियों से संयुक्त पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आये है कि गिरफ्तार आरोपी पारदी घूमन्तू जनजाति से हैं, जो पूरे देश में घूम-घूम कर रात्रि में कटर व पेचकस की मदद से ग्रिल खोलकर,एसी के रास्ते अथवा दरवाजा खोलकर चुपचाप घरों में प्रवेश कर जाते हैं और बेहद चपलता एवं बिना आवाज किये घरो से जेवरात एवं पैसों

की चोरी करते हैं और जिन कमरों में गृहस्वामी या परिवार के अन्य सदस्य सो रहे होते हैं उन कमरों की बाहर से कुण्डी या चटकनी आदि लगा देते हैं। यदि जाग हो जाती है तो भाग जाते हैं। प्रायः यह लोग ज्यादातर ऐसेे क्षेत्रों में चोरियाॅ करने जाते हैंं जहाॅ रात्रि में हल्का अंधेरा या सुनसान स्थान होता है तथा घरो में घुसने से पहले घरो में कंकड़/पत्थर फेककर यह पता लगा लेते हैं कि घर में कोई जाग तो नहीं रहा है। गिरोह सरगना मेहरबार पर 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top