जुआरियों को दारोगा ने पकड़ा-मांगी 15 हजार की रिश्वत-ऑडियो वायरल

जुआरियों को दारोगा ने पकड़ा-मांगी 15 हजार की रिश्वत-ऑडियो वायरल

लखनऊ। जुआरियों को पकड़ने के बाद दारोगा जी ने शोले के गब्बर सिंह की तर्ज पर चलते हुए पूछा कि हां कितने आदमी हैं। हर एक के 5000 रूपये के हिसाब से 15000 रूपये दे जाओ। केस दर्ज हो गया तो मुश्किल हो जाएगी। मेरी बात को समझो। दारोगा जी के भ्रष्टाचार का यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। डीसीपी मध्य तक जब यह जानकारी पहुंची तो उन्होंने कार्यवाही करते हुए चौकी इंचार्ज दारोगा को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एडीसीपी सेंट्रल को सौंपी गई है।

दरअसल तीन लोग आपस में जुआ खेल रहे थे। इस मामले की जानकारी किसी तरह से हरौनी चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा के हाथ लग गई। वह तुरंत ही मुखबिर के बताए पते पर पहुंच गए और जुआ खेल रहे तीनों लोगों को रंगे हाथ दबोच लिया। इस दौरान दारोगा जी ने जुआरियों के पास से मिली नगदी आराम के साथ अपनी जेब में रखी और तीनों को चौकी ले आए। इसके बाद उनकी किसी मध्यस्थ के साथ फोन पर बात हुई।

दारोगा जी ने पूछा कि कितने आदमी हैं। उधर से जब 3 लोग होना बताएंगे तो दरोगा जी ने कहा कि हर एक के 5000 रूपये के हिसाब से 15000 रूपये दे जाओ। केस दर्ज हो गया तो मुश्किल हो जाएगी। मेरी बात को समझो। मैं एक बार जो बात कर लेता हूं, उसके ऊपर टिका रहता हूं।

चाहे जान क्यों ना चली जाए। दारोगा जी का यह ऑडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला डीसीपी मध्य डॉक्टर ख्याति गर्ग के पास तक पहुंच गया। डीसीपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए हरौनी चौकी इंचार्ज दारोगा राजेश मिश्रा को निलंबित कर दिया है। उन्होंने मामले की जांच एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव को सौंपी है। उधर प्रभारी निरीक्षक बंथरा जितेंद्र सिंह के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऑडियो तकरीबन 8 से 9 महीने पुराना है। उस वक्त हरौनी चौकी प्रभारी हल्का नंबर 3 के प्रभारी थे। इस मामले में जो भी उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाएगी उसके ऊपर अमल किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top