कार की छत पर नाचने की मस्ती हवालात देखते ही हो गई उड़न छू

कार की छत पर नाचने की मस्ती हवालात देखते ही हो गई उड़न छू

गाजियाबाद। तमाम कायदे, नियम, कानून और सामाजिकता को ताक पर रखते हुए कार की छत पर ठुमके लगा रहे छात्रों की मस्ती थाने की हवालात में पहुंचते ही गायब हो गई। हवालात की सलाखों में पीछे पहुंचते ही छात्रों को खुद के विद्यार्थी होने का भी ज्ञान हो गया और हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए अपने छात्र होने की दुहाई देकर पुलिस से माफी मांगी।

रविवार को पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर गाडी की छत पर खडे होकर नाचने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो का संज्ञान लेते हुये वाहन संख्या यूपी 14 सीएस 3223 का यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 20 हजार रुपये का चालान किया गया है तथा 05 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी युवक खुद को छात्र बता रहे हैं और अपने किए की माफी मांग रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top