स्क्रैप गोदाम में लगी आग-चौतरफा फैले धुंए से आसमान हुआ काला स्याह
सहारनपुर। स्क्रैप कारोबारी के गोदाम के भीतर आग लगने से लाखों रुपए की कीमत का स्क्रैप थोड़ी ही देर में जलकर राख हो गया है। गोदाम के भीतर लगी आग इतनी विकरालतम थी कि आसपास के करीब 5 किलोमीटर के दायरे में आसमान से लेकर जमीन तक काला धुआं फैल गया। जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
शनिवार को नकुड थाना क्षेत्र के सरसावा रोड पर स्थित मोहल्ला बंजारान निवासी रिजवान के रिहान ट्रेडर्स नाम के रबड़ स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते रबड़ स्क्रैप में लगी आग की लपटें आसमान को छूने लगी। थोड़ी ही देर के भीतर आग ने विकरालतम रूप अख्तियार कर लिया। जिससे तकरीबन 5 किलोमीटर दूर से ही आसमान में चंहु ओर काला धुआं ही दिखाई देने लगा। जब यह काला धुंआ आसपास के इलाके में फैल गया तो लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। गनीमत इस बात की नहीं है कि रबड़ स्क्रैप का गोदाम नगर से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर बाहरी इलाके में बना हुआ है। नागरिकों का मानना है कि यदि रबड़ स्क्रैप का गोदाम कहीं घनी आबादी के भीतर होता तो भारी जन धन की हानि हो सकती थी। घटना की जानकारी किसी ने गोदाम मालिक रिजवान को दी।
आग के विकराल रूप धारण करते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। आग लगने की सूचना के करीब 1 घंटे बाद सरसावा से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की दो गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक गोदाम में रखा तकरीबन 150 टन रबर स्क्रैप राख हो चुका था। बताया जाता है कि आग में जलकर राख हुए रबड स्क्रैप की आपूर्ति तेल प्लांट के अलावा ईट भट्टों पर की जाती थी। आग से तकरीबन 2000000 रुपए का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।