बीमारी से आई आर्थिक तंगी ने ले ली युवक की जान-जांच में जुटी पुलिस
अलीगढ़। बीमारी से परेशान होने के बीच आई आर्थिक परेशानियों से निजात नहीं मिलती देखकर युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर लटक रहे शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत के रूप में अचानक आई इस विपत्ति से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांधी पार्क थाना क्षेत्र के बाबा कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र रमेश चंद मेहनत मजदूरी करते हुए अपना और परिवार का भरण पोषण कर रहा था। पिछले कई महीने पहले उसे बीमारी ने आकर घेर लिया था। जिसके चलते परिवार के लोग उसका घर पर ही इलाज करा रहे थे। बीमार होने के कारण वह काम काज करने में भी असमर्थ हो गया था। इसी वजह से परिवार को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा था। पड़ोसियों का कहना है कि पुष्पेंद्र ने बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाते हुए सुसाइड कर लिया है। पुष्पेंद्र के परिवार में पत्नी अनीता के अलावा 3 बच्चे भी हैं। परिवार में वही एकमात्र कमाने वाला था, उसके बीमार होने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति और ज्यादा खराब होती चली गई। घर में जो जमा पूंजी रखी थी, वह पुष्पेंद्र के इलाज पर खर्च हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।