बीड़ी की चिंगारी कर गई किसान की साल भर की मेहनत तबाह
लखनऊ। लंबे लंबे कश लगाकर राहगीर द्वारा फेंकी गई बीड़ी की चिंगारी थोड़ी देर में किसान की साल भर की मेहनत को जलाकर खाक कर गई। 12 बीघा गेहूं की फसल आग में जलकर राख हो जाने के बाद बटाईदार किसान के सामने घर के राशन का खतरा भी खड़ा हो गया है। किसान के साथ ग्रामीण अब सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं।
बुधवार को इंटौजा थाना क्षेत्र के गांव शीतल पुरवा में कोई ग्रामीण गेहूं की फसल के पास बीड़ी में लंबे लंबे कश लगाने के बाद बचे अवशेष को डालकर आराम के साथ अपनी राह पर चला गया। रास्ते पर फैकी गई बीड़ी से उठी चिंगारी गेहूं की फसल के बीच बैठ गई, जिससे शीतल पुरवा गांव के निवासी अरुण प्रकाश सिंह के गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि उन्होंने 12 बीघा गेहूं की फसल को जलाकर स्वाहा कर दिया। गेहूं की फसल में आग लगने पर ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए स्वयं भी उसके ऊपर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
एसडीएम बख्शी का तालाब सिद्धार्थ कुमार ने बताया है कि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर पानी बरसाते हुए काफी मशक्कत के बाद काबू पाया है। पीड़ित किसान की पत्नी रामप्यारी ने बताया है कि उन्होंने बटाई पर खेत में गेहूं की फसल बोई थी, आग लगने की वजह से उनके खाने कमाने का सहारा भी चलाया गया है। अब सरकार से मदद की उम्मीद रह गई है।