दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या-घर से स्कूटी पर था निकला

ग्रेटर। नोएडा घर से स्कूटी पर सवार होकर निकले किसान की बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। किसान की स्कूटी और उसका शव नहर के पास पडा हुआ मिलने की सूचना से परिवार जनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को दादरी कोतवाली क्षेत्र के गांव चिटहेरा निवासी 55 वर्षीय विपत राम स्कूटी पर सवार होकर सवेरे के समय किसी काम से जाने के लिए अपने घर से निकला था। रास्ते में चिटहरा-पल्ला मार्ग पर नहर के किनारे अज्ञात बदमाशों ने विपत राम की गोली मारकर हत्या कर दी और आराम के साथ मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे राहगीर जब मौके पर पहुंचे तो वहां पर किसान की स्कूटी और उसका शव पड़ा हुआ था। राहगीरों ने तुरंत ही डायल 112 पर सूचना देते हुए मामले की पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।