इनाम पाने के चक्कर में किसान को रौंदा-मचा कोहराम

इनाम पाने के चक्कर में किसान को रौंदा-मचा कोहराम
  • whatsapp
  • Telegram

झांसी। मालिक की ओर से दिए गए भारी इनाम के ऑफर के बाद तेजी से दौड़ाये जा रहे ट्रक की चपेट में आकर खेत में पानी देने जा रहे किसान की मौत हो गई। घर के इकलौते कमाने वाले की मौत होते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डगरवहा गांव निवासी 45 वर्षीय दातार सिंह पुत्र मुलायम सिंह खेती-बाड़ी का धंधा कर अपना व अपने परिजनों का पेट पाल रहा था। बुधवार को वह घर से निकलकर पैदल ही खेत में बोई फसल को पानी देने के लिए जा रहा था। अभी किसान घर से निकलकर तकरीबन 100 मीटर दूर ही पहुंचा होगा कि हाईवे पर शिवपुरी की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बराबर में जा रही बस को ओवरटेक करते हुए किसान को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही किसान दूर जाकर गिरा। इस दौरान मौके पर जमा हुए लोगों ने पीछा करते हुए ट्रक को रूकवाते हुए ड्राईवर को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। घायल हुए किसान को झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवारजनों की ओर से बताया गया है कि दुर्घटना करने का आरोपी ट्रक संतरों से भरा हुआ था और वह शिवपुरी से चलकर कानपुर जा रहा था। जब ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे अपने ट्रक को लेकर निर्धारित समय के भीतर कानपुर पहुंचना था। इसलिए वह ट्रक को तेज गति से दौड़ा रहा था। अगर निर्धारित टाइम पर वह ट्रक को कानपुर पहुंचा देता तो उसे मालिक की ओर से 3000 रूपये बतौर इनाम दिए जाते।



Next Story
epmty
epmty
Top