सड़क पर गिरा पेड़ सहज मेें ले गया कार में बैठी महिला की जिंदगी,मचा कोहराम

खतौली। ईश्वर की ओर से बनाई गई व्यवस्था के मुताबिक प्रत्येक इंसान की मौत होना निश्चित है। लेकिन मनुष्य की मौत कहां से उसकी जिंदगी को लेकर चली जाए, इस बात का किसी को भी पता नहीं होता। इसी तरह सड़क पर काल के रूप में गिरा पेड़ कार में बैठी महिला की जिंदगी को सहज में ही लेकर चला गया। इस हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों को गांव बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। महिला की असमय हुई मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली के मोहल्ला सैनी नगर निवासी राहुल तायल सेफ वाले की पत्नी कार में सवार होकर हरिद्वार स्थित किसी चिकित्सालय में दवाइयां लेने के लिए जा रही थी। नगर के बीच से होकर गुजर रहे पुराने हाईवे से होती हुई हरिद्वार की तरफ दौड़ रही कार जब एन एच हाईवे-58 पर स्थित भैंसी कट के पास पहुंची तो उसी समय सड़क किनारे खड़ा यूकेलिप्टस का पेड़ अचानक से भरभराकर उनकी कार के ऊपर गिर गया। पेड़ के गिरते ही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके भीतर बैठे लोगों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस हादसे में राहुल तायल की पत्नी समेत अन्य सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
सड़क चलते राहगीरों के साथ खेतों में चारा आदि लेने के लिए गए किसान तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़े और पुलिस को सूचना देते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस की सहायता से कार में से निकाले गए घायलों को इलाज के लिए हाईवे स्थित मुजफ्फरनगर मैडिकल कॉलेज अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल करने के बाद राहुल तायल की पत्नी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी बचे तीन अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया।
राहुल तायल की पत्नी की सड़क हादसे में मौत की सूचना जब नगर में पहुंची तो लोगों में शोक व्याप्त हो गया। महिला की इस समय हुई मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।