हजारों की नगदी पर भी नहीं डोला रेलकर्मी का ईमान और लौटा दिया..
मेरठ। रेलवे स्टेशन पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक कार्यालय में तैनात कर्मचारी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रास्ते में पड़े मिले यात्री के पर्स को वापस लौटाते हुए ढेरों दुआएं बटोरकर अपने पास रख ली है।
दरअसल महानगर के मोहकमपुर निवासी पवन कुमार किसी काम के सिलसिले में सिटी रेलवे स्टेशन पर गए थे। इस दौरान उनकी जेब में रखा पर्स किसी तरह निकलकर प्लेटफार्म पर गिर गया। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक कार्यालय में तैनात धर्मेंद्र कुमार को पवन कुमार की जेब से निकला पर्स कार्यालय के बाहर पड़ा हुआ मिला। पर्स के भीतर तकरीबन 11 हजार रुपए की धनराशि के अलावा पेन कार्ड, एटीएम और आई कार्ड भी भरा हुआ था। धर्मेंद्र ने आई कार्ड पर लिखे नंबर पर जब फोन मिलाया तो दूसरी तरफ से बात करने वाले व्यक्ति को उसने पर्स अपने पास होने की बात कही। पर्स के खोने और उसके रेलकर्मी के पास होने की जानकारी पाते ही पवन कुमार सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और धर्मेंद्र से संपर्क स्थापित किया। पर्स में रखें सामान की पहचान होने पर धर्मेंद्र कुमार ने कार्यालय के सामने पड़ा मिला पर उसके मालिक को लौटा दिया। पर्स के भीतर रखे रुपए कागजात व अन्य सामान सकुशल मिलने पर पवन कुमार ने रेलकर्मी की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि कलयुग में भी धर्मेंद्र कुमार जैसे लोगों की वजह से इमानदारी जिंदा है।