धमाके से गूंजा कारखाना- बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत, मालिक फरार

धमाके से गूंजा कारखाना- बॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत, मालिक फरार

कानपुर। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित की जा रही दाल मिल का बॉयलर फट गया। जिसकी चपेट में आकर फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। कई अन्य मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद फैक्ट्री मालिक कारखाने का ताला लगाकर मौके से भाग गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जनपद कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित की जा रही बुंदेलखंड एग्रो दाल मिल का बॉयलर सवेरे के समय अचानक से फट गया। जिसकी चपेट में आकर 24 वर्षीय रिंकू यादव एवं बलबीर घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को फैक्ट्री मालिक हैलट स्थित अस्पताल में ले गया। जहां डॉक्टरों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया, जबकि बलवीर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

उधर फैक्ट्री का मालिक दोनों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद सीधा अपने कारखाने पर पहुंचा और उसका ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। फैक्ट्री के बाहर मृतक और घायल मजदूरों के परिजनों ने जब हंगामा किया तो पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची। एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने बताया है कि फरार हुए फैक्ट्री मालिक की तलाश की जा रही है। पीड़ित लोगों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top