फैक्ट्री मालिक के घर दिनदहाड़े हथियारों की नोक पर लूट

फैक्ट्री मालिक के घर दिनदहाड़े हथियारों की नोक पर लूट
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। आधार कार्ड ठीक करने के बहाने फैक्ट्री कारोबारी के घर में घुसे दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पिस्टल के बल पर घर में मौजूद फैक्ट्री मालिक की पत्नी समेत तीन लोगों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने तकरीबन एक लाख रुपए की नगदी एवं सोने के जेवरात लूट लिये। लूटपाट करने के बाद आराम से फरार हुए बदमाश दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के भीतर कैद हो गए हैं। दिनदहाड़े फैक्ट्री मालिक के घर पर हुई लूट की वारदात के बाद व्यापारी दहशत में आ गए हैं। सूचना पाकर दौड़ी पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

शुक्रवार को बागपत के बावली रोड पर रहने वाले कारोबारी धनेंद्र जैन की बडोली रोड पर हरक्यूलिस इंडस्ट्रीज के नाम से कढाव बनाने की फैक्ट्री है। मौजूदा समय में कारोबारी अपना मकान बनवा रहे हैं, जिसके चलते आजकल फैक्ट्री कारोबारी बावली रोड पर स्थित सुभाष के मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रह रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर के बाद उनकी पत्नी सुमन जैन, बेटा अभिनव और नौकरानी घर के भीतर मौजूद थी। इसी दौरान सीढियोंA के रास्ते दो युवक उनके मकान पर पहुंचे और फैक्टरी कारोबारी की पत्नी सुमन जैन से कहा कि वह आधार कार्ड में त्रुटि ठीक करने के लिए आए हैं। इतना कहते ही एक युवक ने अपने हाथ में पिस्टल और दूसरे ने चाकू निकाल लिया। दोनों बदमाशों ने सुमन जैन एवं उनके बेटे अभिनव तथा नौकरानी को पिस्टल और चाकू के निशाने पर ले लिया। सुमन जैन ने बताया कि दोनों बदमाशों ने उन्हें गोली मारने की धमकी देते हुए घर के भीतर रखी नगदी देने के लिए कहा। लेकिन सुमन जैन ने घर के भीतर नकदी रखी होने से इंकार कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने एक बार फिर से गोली मारने की धमकी देते हुए उनके ऊपर दबाव बनाया। जिसके चलते सुमन जैन ने घर के भीतर की तकरीबन 100000 रूपये की नगदी बदमाशों के हवाले कर दी। बदमाशों ने सोने की चेन और दूसरे जेवरात भी लूट ली। इसके बाद बदमाश सीढियों के रास्ते नीचे उतर गए और आराम के साथ फरार हो गए। इसी दौरान ऊपर से सुमन जैन ने शोर मचा दिया। जिसके बाद एक बदमाश सड़क और दूसरा गली से होते हुए फरार हो गया। रास्ते में एक बदमाश को जब लोगों ने पकड़ना चाहा तो वह उन्हें पिस्टल दिखाते हुए फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद इंस्पेक्टर एमएस गिल और स्वाट टीम प्रभारी रवि रतन सिंह तथा सीओ हरीश भदोरिया पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ितों से घटना की जानकारी जुटाई। बाद में पुलिस की ओर से दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया। जिसमें दोनों बदमाश भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीओ ने बताया है कि घटना की जांच की जा रही है।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top