आबकारी विभाग फिर रहा खाली हाथ- नहीं हाथ लगी कही अवैध शराब

आबकारी विभाग फिर रहा खाली हाथ- नहीं हाथ लगी कही अवैध शराब

हापुड। जिला अधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाने के लिए निकले आबकारी निरीक्षक को कहीं भी अवैध शराब बिकती अथवा बनती हुई नहीं मिली, जिसके चलते विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को खाली हाथ ही वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा।


जिलाधिकारी मेधा रूपम एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की ओर से अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र नंबर-1 गोपाल जी श्रीवास्तव अपने अमले के साथ इलाके के ग्राम चमरी, भीम नगर, कसमपुरा, मोहम्मदपुर और आजमपुर आदि स्थानों पर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की चेकिंग करने के लिए निकले। कई स्थानों पर आबकारी विभाग के दल की ओर से छापामार कार्यवाही की गई, लेकिन शायद आरोपियों को उनके आने की भनक लग गई थी, जिसके चलते छापामार कार्यवाही के दौरान कोई भी शराब तस्कर या शराब निर्माण करता आबकारी दल के हाथ नहीं लग सका।

आबकारी विभाग अब ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों से संपर्क करके उनके माध्यम से मुखबिरी कराते हुए अवैध शराब का निर्माण और उनकी बिक्री करने वालों की खोजबीन में लगा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top