दो प्रदेशों में आंतक का पर्याय बने साढे 5 लाख के इनामी का किया अंत

दो प्रदेशों में आंतक का पर्याय बने साढे 5 लाख के इनामी का किया अंत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सत्ता आने के बाद अपराधियों को यमराज पहुंचाने का अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत 150 से अधिक बदमाशों को यमराज्य पहुंचा दिया गया है। दो प्रदेशों में आतंक का पर्याय बने साढ़े पांच लाख रूपये के इनामी कुख्यात बदमाश गौरी यादव को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यूपी और एमपी के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, फिरौती मांगने और सरकारी काम में बाधा डालने के लगभग 50 से ज्यादा मामले दर्ज थे।

जनपद चित्रकूट के बाहिलपुरवा थाना क्षेत्र में बदमाश के साथ एसटीएफ टीम की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से सैकड़ो राउंड से अधिक गोलियां चली और अंत मे डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने ढेर कर दिया। पुलिस ने ढेर हुए बदमाश के कब्जे से 1 एके-47, एक क्लाशनिकोव सेमी ऑटोमैटिक राइफल, एक 12 बोर बंदूक और सैकड़ों कारतूस बरामद किय हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गौरी यादव पर इनाम की राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी। एमपी सरकार ने भी गौरी यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा, जिसके बाद अब गौरी यादव पर कुल इनाम की रकम बढ़कर साढ़े पांच लाख हो गई। बताया जा रहा है इस वक्त गौरी यादव अब बीहड़ का इकलौता बड़ा डकैत था और साढ़े पांच लाख का इनाम घोषित होने के बाद तो वह कुख्यात ददुआ, ठोकिया, रागिया की श्रेणी का डकैत हो गया था। गौरी यादव पर यूपी और एमपी के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, फिरौती मांगने और सरकारी काम में बाधा डालने के लगभग 50 से ज्यादा मामले दर्ज थे। चित्रकूट के आईजी और एडीजी स्तर से गौरी यादव पर इनाम की रकम बढ़ाने की फाइल शासन को भेजी गई थी, जिसे अब सरकार की मंजूरी मिल गई है।

गौरी यादव चित्रकूट के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के गांव बेलहरी का निवासी था. जिसकी तलाश में यूपी और एमपी की पुलिस लंबे समय से लगी थी। कुख्यात डकैत गौरी यादव ने करीब बीस साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था। वर्ष 2013 में दिल्ली पुलिस के दारोगा की हत्या के बाद वह सुर्खियों में आया था।

ज्ञात हो कि साल 2008 में एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। दो साल बाद जेल में रहने के बाद उसने फिर से लूटपाट शुरू कर दी थी। वर्ष 2013 में दिल्ली पुलिस बिलहरी गांव में दबिश देने गई थी। इसी दौरान गौरी यादव ने दिल्ली पुलिस के दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी और सरकारी रिवाल्वर लूटकर फरार हो गया था।



Next Story
epmty
epmty
Top