लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को किया बर्खास्त- एमडी ने दिये यह सख्त निर्देश

लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को किया बर्खास्त- एमडी ने दिये यह सख्त निर्देश

मेरठ। बिजली आपूर्ति के कार्य में रोहटा बिजली घर तैनात कर्मचारी लापरवाही बरत रहे थे, जिसकी वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। एमडी पीवीवीएनएल के आदेश के बाद बिजलीघर पर कार्यरत एक संविदाकर्मी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। अब उसके स्थान पर किसी अन्य को तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रोहटा बिजलीघर पर आ रही समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगरी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय मेरठ को जांचकर कार्रवाई के आदेश दिये थे। एमडी के आदेश के बाद अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय मेरठ ने जांच कर 33/11 केवी उपकेन्द्र रोहटा बिजलीघर पर कार्यरत एक संविदाकर्मी अमित कुमार नामक व्यक्ति को बर्खास्त कर दिया। बताया जा रहा है कि अमित द्वारा पहले भी ब्रेकडाउन वक्त से अटेंड नहीं करने पर अवर अभियंता द्वारा अल्टीमेटम दिया गया था लेकिन वह लापरवाही बरत रहा था। रोहटा बिजलीघर पर अब धर्मेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति को कार्यरत किया गया है।

एमडी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी सभी अफसरों व कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर कोई भी अफसर या कर्मचारी बिजली विभाग के किसी भी कार्य में लापरवाही करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top
null