मास्क ना लगाने पर हुए चालान पर बिजलीकर्मियों ने कर दी थाने की बत्ती गुल
ग्रेटर नोएडा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद भी लोग मास्क लगाने को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। यदि पुलिस लापरवाह हुए लोगों को रास्ते पर लाने की कोशिश कर रही है तो उनसे बदला लेने की कोशिशें की जा रही है। मास्क ना लगाने पर चालान काटे जाने से खफा हुए बिजली कर्मियों ने थाने के साथ-साथ चालान काटने वाले दरोगा के आवास के तार काटते हुए बत्ती गुल कर दी। जिससे बखेड़ा खड़ा हो गया। बाद में उच्चाधिकारियों के दखल पर मामला रफा दफा हो गया।
दरअसल ग्रेटर नोएडा पुलिस रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में मुंह पर मास्क लगाकर ना चलने वाले लोगों की चेकिंग कर रही थी। चैकिंग अभियान चला रही पुलिस द्वारा इस दौरान मास्क लगाकर ना चलने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे थे। इस बीच पुलिस के एक दरोगा ने रबूपुरा बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों के मास्क ना होने पर चालान काट दिये। उधर बिजली कर्मियों का आरोप है कि फेस मास्क होने के बावजूद दारोगा ने जबरन कर्मचारियों के चालान काटे हैं। इस मामले से गुस्साए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दारोगा के घर और रबूपुरा कोतवाली के बिजली के तार काटते हुए बत्ती गुल कर दी। आरोप लगाया जा रहा है कि दारोगा गलत तरीके से बिजली का इस्तेमाल कर रहा था। वही रबूपुरा कोतवाली पर लाखों रुपए का बिजली का बिल बकाया था। इस आधार पर गुस्साए कर्मचारियों ने कोतवाली की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। घंटों तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद विभागीय उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर कोतवाली की बिजली आपूर्ति सुचारू कराई गई है। दनकौर एसडीओ प्रेम शंकर शर्मा ने बताया है कि एक दरोगा ने बिजली विभाग के कुछ कर्मियों का जानबूझकर चालान कर दिया था। इससे गुस्साए कर्मचारियों ने बिजली आपूर्ति बंद कर दी थी। हालांकि बाद में आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।