काल बनकर दौड़ी इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहन कुचले-मचा हा हाकार

काल बनकर दौड़ी इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहन कुचले-मचा हा हाकार

कानपुर। महानगर की आबोहवा को सुधारने के लिए चलाई गई इलेक्ट्रिक बस काल बनकर दौड़ पड़ी। अनियंत्रित हुई बस ने कई वाहनों को अपनी चपेट में लेकर उनमें टक्कर मार दी। चौराहे पर हुए इस हादसे में आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं जिनमें 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बस से उतारने के बाद उसके ऊपर पथराव कर दिया। सूचना मिलने पर दौड़ी पुलिस ने घायल हुए लोगों को अस्पताल में भिजवाया और तोड़फोड़ कर रहे लोगों को शांत किया।

शुक्रवार को टाटमिल चौराहे से होती हुई जा रही इलेक्ट्रिक बस अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस रोकने के लिए जब ब्रेक पर पैर रखते हुए उस पर दबाव बढ़ाया तो चालक का पैर ब्रेक पर रखने के बजाय एक्सीलेटर के ऊपर पड़ गया। दबाव पडते ही बस तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ पड़ी और चौराहे पर खड़े हुए कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनके भीतर बैठे तकरीबन आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए। बस के कई वाहनों को रौंदने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, किसी तरह से बस को रोका गया। बस के रुकते ही हादसे से गुस्साए लोगों ने चालक को नीचे उतार लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। इसी बीच लोगों ने बस के ऊपर पथराव कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पथराव कर रहे लोगों को डंडे फटकारकर खदेड़ा। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top