साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा को डंपर ने सुलाया मौत की नींद
उन्नाव। घर से निकलकर साइकिल पर सवार होकर कोचिंग क्लास में जा रही दो छात्राओं को तेज रफ्तार डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। बेलगाम डंपर की चपेट में आई एक छात्रा की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल हुई दूसरी छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों को कुचलने की घटना से गुस्साए राहगीरों ने सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा काटा। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी नागरिकों की तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार की सवेरे उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के कादिरपुर निवासी रमेश सैनी की 17 वर्षीय बीएससी की छात्रा अंतिमा सैनी साइकिल पर सवार होकर मकबूल खेड़ा में कोचिंग क्लास जाने के लिए निकली थी। इस दौरान साथ में उसकी सहेली अंकिता पुत्री शिवनंदन भी अपनी साइकिल पर सवार थी। अभी दोनों छात्राएं भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास पहुंची थी कि उसी दौरान बांगरमऊ की ओर से तेजी के साथ आ रहे डंपर ने साइकिल सवार दोनों छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। डंपर की टक्कर लगने से छात्रा अंतिमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकिता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे को देखते ही दौड़े आसपास के लोगों ने दोनों छात्राओं को उठाया, लेकिन उस समय तक अंतिमा की मौत हो चुकी थी। लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से घायल हुई अंकिता को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और हादसे के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया। हंगामा कर रहे लोगों ने मौके पर काफी देर तक बवाल काटा। उधर एक छात्रा की मौत और एक छात्रा के घायल होने तथा घटना के विरोध में नागरिकों द्वारा जाम लगाए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया। जाम के दौरान नागरिकों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई है। थाना अध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल हुई दूसरी छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नागरिकों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए रास्ता सुचारू कर दिया गया है।