वाहन चालक ने कहीं ऐसी बात-हलक में अटक गई शिवभक्त कांवड़ियों की सांस
बिजनौर। फाल्गुन मास की त्रयोदशी तिथि पर भगवान आशुतोष का अभिषेक करने के लिए पवित्र गंगाजल लेने घर से निकले शिवभक्त कांवड़ियों की धड़कन उस समय हलक में अटक गई, जब डग्गामार वाहन के चालक ने किराया कम देने की बात पर गाड़ी को गंगा के भीतर गिरा देने की धमकी दे डाली। कांवड़ियों की ओर से किए गए शोर-शराबे को सुनकर मौके पर दौड़ी पुलिस ने गंगा में गाड़ी को गिराने की धमकी देने वाले चालक को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव बागड़पुर निवासी 8 श्रद्धालु कांवड़ लेने के लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रहे थे। शुक्रवार की दोपहर गढ़वाल एक्सप्रेस रेलगाड़ी से नजीबाबाद स्टेशन पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से होते हुए हरिद्वार जाने के लिए जब श्रद्धालु हाईवे पर पहुंचे तो वहां पर उन्हें डग्गामार मैक्स गाड़ी खड़ी दिखाई दी। चालक ने उनसे प्रति सवारी हरिद्वार तक का किराया 200 रूपये मांगा जो कि साधारण किराए से तकरीबन ढाई गुना अधिक था। श्रद्धालुओं ने यात्री होने की बात कहकर डेढ़ सौ रुपए प्रत्येक सवारी के हिसाब से किराया देने की बात पर चालक को राजी कर लिया। लेकिन इसी दौरान एक दलाल बीच में कूद पड़ा और वह अपना कार्ड दिखाते हुए श्रद्धालुओं को धमकाने लगा कि किराया 200 रूपये ही लिया जाएगा। शिव भक्तों के शोर मचाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दारोगा सत्येंद्र पुनिया ने चालक को फटकार लगाते हुए 100 रूपये प्रति यात्री किराया लेकर उन्हें हरिद्वार तक छोड़ने को कहा। पुलिस के चले जाने के बाद चालक ने गाड़ी में सवार शिव भक्तों को गाड़ी समेत गंगा के भीतर गिरा देने की धमकी दे डाली, जिससे कांवड़ियों की सांस गले में अटक गई और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने यह जानकारी जब पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।