हेलमेट लगाकर ड्राइवर ने चलाई फ्रंट शीशा टूटी बस, सपा मुखिया ने कसा तंज

बागपत। अधिकारियों की लापरवाही के चलते यात्रियों को बैठाकर चलाने के लिए दी गई फ्रंट शीशा टूटी बस को लेकर चालक सड़क पर निकल गया। इस दौरान हवा और बारिश से बचने के लिए ड्राइवर ने इंतजाम कर सिर पर हेलमेट लगा लिया। सड़क किनारे खड़े कुछ व्यक्तियों ने उत्तर प्रदेश रोडवेज बस के खस्ता हालातों को अपने मोबाइल में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हुए वीडियो को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज की दुर्दशा को लेकर अब सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल उत्तर प्रदेश के लोनी डिपो की रोडवेज बस का फ्रंट शीशा टूटा हुआ था। अधिकारियों ने जब टूटे शीशे का कोई इंतजाम नहीं कराया तो चालक अपनी नौकरी बचाने के लिये बिना शीशे की बस को लेकर सड़क पर यात्रियों को बिठाकर निकल पड़ा। रास्ते में जब टूटे शीशे के साथ रोडवेज बस के चालक को परेशानी हुई तो उसने हेलमेट का इंतजाम कर उसे सिर पर लगा लिया। सडक किनारे खडे लोगों ने जब चालक को सिर पर हेलमेट लगाकर बस को चलाते हुए देखा तो एक मर्तबा तो उनकी चकरघिन्नी बन गई। बाद में पता चला कि चालक ने आंधी और बारिश से बचने के लिए सिर पर कहीं से हेलमेट का इंतजाम कर लगाया था।

सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों ने रोडवेज बस की खस्ता हालत के इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रोडवेज बसों के खस्ता हालातों पर चिंता जताते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिना शीशे की जानलेवा बस को चलाने की अनुमति आखिर किसने दी? उत्तर प्रदेश परिवहन की इस बदहाली के लिए क्या बोलें, थैंक्यू का कोई विलोम होता है क्या?