चौराहे पर सवारी उतारने से मना करने पर यातायात होमगार्ड से भिड़ा चालक
बरेली। महानगर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर सड़क के किनारे ऑटो खड़ा करके सवारी उतारने वाले चालक को जब वहां पर यात्री उतारने को मना किया गया तो ऑटो चालक पुलिस के होमगार्ड के साथ भिड़ गया, जिसके चलते कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मामले को लेकर दबाव बनाने के लिए ऑटो यूनियन ने चौराहे पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। एसपी ट्रैफिक ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए मामले को शांत किया।
चौकी इंचार्ज बिहारीपुर सनी चौधरी ने बताया है कि बृहस्पतिवार की दोपहर एक ऑटो चालक सवारी भरकर आया और चौराहे पर ही ऑटों को किनारे लगाकर सवारी उतारने लगा। वहां पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड ने जब उसे आगे पीछे करके सवारी उतारने को कहा तो इसी को लेकर चालक उसके साथ भिड गया। इसी बीच दोनों में कहासुनी होने के बाद सड़क पर ही हाथापाई हो गई। जिससे वहां पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद ऑटो यूनियन के लोग चौराहे पर पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों पक्ष सीओ ऑफिस पहुंच गए और चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे आटो यूनियन के लोगों को इसी तरह समझाने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।