सड़क पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले मगरमच्छ को देख हुए दरवाजे बंद
प्रयागराज। उफान ले रही गंगा से निकलकर सड़क पर मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे 10-12 फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर दहशतजदा हुए लोग मकान की छतों के ऊपर चढ़ गए और सभी ने अपने घर के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए। पुलिस और वन विभाग को जब सूचना मिली तो मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के मगरमच्छ को पकड़ने में पसीने छूट गए। घंटों की मशक्कत के बाद दबोचा गया मगरमच्छ वापस गंगा में छोड़ा दिया गया है।
दरअसल प्रयागराज, कानपुर एवं वाराणसी आदि इलाकों में आजकल गंगा एवं यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। प्रयागराज में भी गंगा में भारी उफान आया हुआ है। शनिवार की सवेरे गंगा से सटे सलोरी इलाके में एक 10-12 फीट लंबा मगरमच्छ पानी से निकलकर सड़क पर आ गया। मॉर्निंग वॉक पर निकले मगरमच्छ को जब इलाके के लोगों ने सड़क पर देखा तो उनमें इस कदर दहशत व्याप्त हो गई कि वह अपने मकान के खिड़की दरवाजे बंद करने के बाद अपने घरों की छतों के ऊपर चढ़ गए।
मोबाइल के जरिए पुलिस और वन विभाग को मगरमच्छ के सड़क पर टहलने की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची। परंतु उसे पकड़ने में वन विभाग की टीम के इस कदर पसीने छूट गए कि वह घंटों तक मगरमच्छ को दबोचने के प्रयासों में लगी रही।
काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ वन विभाग की टीम के काबू में आया। पकडे गये मगरमच्छ को अब वापिस गंगा में छोड़ दिया गया है। जिस समय तक मगरमच्छ इलाके में रहा उस वक्त तक लोगों की सांसें हलक के भीतर ही अटकी रही।