पत्नी के सामने डॉक्टर ने खुद को गोली से उड़ाया-जा रहे थे वीकेंड पर
सहारनपुर। कार में सवार होकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जा रहे चिकित्सक ने पत्नी के सामने ही कार से उतरकर अपनी कनपटी से पिस्टल सटाकर खुद को गोली से उड़ा लिया। गोली लगते ही डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। आत्मघाती कदम उठाने वाले चिकित्सक शामली के बुढ़ाना रोड पर निजी अस्पताल चलाते थे।
सहारनपुर के थाना फतेहपुर स्थित एक रेस्टोरेंट के पास शामली के चिकित्सक डॉ राकेश कुमार सिंह ने अपनी पत्नी डॉ अलका सिंह के सामने ही कनपटी पर पिस्टल सटाकर खुद को गोली से उड़ा लिया। शामली निवासी डॉक्टर आरपी सिंह कार में सवार होकर अपनी चिकित्सक पत्नी अलका सिंह के साथ उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जा रहे थे। देर रात जब वह थाना फतेहपुर के पास स्थित एक रेस्टोरेंट पर पहुंचे तो वहां पर चिकित्सक की पत्नी गाड़ी से उतरकर वॉशरूम गई। इस दौरान डॉ आरपी सिंह कार से उतरकर बाहर की तरफ टहलते रहे। जैसे ही वॉशरूम से पत्नी लौटकर आई तो दंपत्ति गाड़ी में बैठकर अपनी मंजिल की तरफ बढ़ गए। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर तक गाड़ी चलाने के बाद चिकित्सक ने एक बार फिर से अपनी कार रोकी। तकरीबन डेढ़ घंटे तक चिकित्सक के कार से उतरने फिर बैठने और फिर मंजिल की तरफ बढ़ने की प्रक्रिया चलती रही। अंत में डॉक्टर आरपी सिंह एक बार फिर से अपनी कार से उतरे और सड़क किनारे खड़े होकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल कनपटी से सटाकर गोली चला दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने आत्महत्या करने वाले डॉक्टर की पत्नी डॉ अलका से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वह वीकेंड पर देहरादून जा रहे थे। जहां उनका एक घर है। रास्ते में डॉक्टर आरपी सिंह को बेचैनी हुई तो वह फतेहपुर स्थित रेस्टोरेंट पर रुक गए।
इस दौरान पुलिस ने डॉ अलका सिंह से यह जानने का प्रयास किया कि तकरीबन डेढ़ घंटे उनकी आपस में क्या बात हुई? पत्नी ने केवल इतना ही बताया कि चिकित्सक केवल यह कह रहे थे कि गाड़ी नहीं चलाई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि चिकित्सक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।