रात में मरीज को ले जाने पर डॉक्टर ने की एम्बुलेंसकर्मी के साथ गाली-गलौच

रात में मरीज को ले जाने पर डॉक्टर ने की एम्बुलेंसकर्मी के साथ गाली-गलौच

प्रतापगढ़। आधी रात को बच्चे की तबियत खराब होने के बाद परिजनों के बुलावे पर आई एम्बुलेंस मान्धाता पीएचसी लेकर पहुंची तो नींद में खलल पड़ने की वजह से वहां तैनात डॉक्टरी एम्बुलेंस ईएमटी के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एक साल के बच्चे की तबियत खराब होने के बाद 108 एम्बुलेंस को बुलाकर मान्धाता पीएचसी में एडमिट कराया गया। बताया जा रहा है कि जब हूटर देते हुए एम्बुलेंस मान्धाता पीएचसी पहुंची तो वहां पर तैनात सुरेश नामक डॉक्टर ने एम्बुलेंस के ईएमटी विजय के साथ गाली-गलौच देनी शुरू कर दी। इस दौरान डॉक्टर ने ईएमटी विजय को धमकी देते हुए कहा कि आज के बाद अगर एम्बुलेंस यहां घुसी और हूटर बजा तो यहीं पर गिराकर इतने जूते मारूंगा की शक्ल नहीं पहचान में आयेगी। इसके बाद विजय ने कहा कि सर मरीज की हालत बहुत सीरियस है अगर यहां पर नहीं लाता तो कहां लेकर जाता। इसके बाद सुरेश यादव ने भड़कते हुए कहा कि मरीज सीरियस है या नहीं तुम बताओगे कि मैं क्या करूं और हां डॉक्टर तुम हो या मैं।

Next Story
epmty
epmty
Top