बारावफात जुलूस में बज रहे DJ में उतरा करंट- उठी चिंगारियां और हो गई...

शाहजहांपुर। धूमधाम के साथ निकाले जा रहे बारावफात के जुलूस में बजाए जा रहे डीजे में करंट उतर गया, जिससे उठी चिंगारियां की चपेट में जाकर झुलसे एक व्यक्ति की मौत हो गई है, दो अन्य को झुलसी हालत में आनन-फानन के भीतर अस्पताल ले जाकर ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।
सोमवार को शाहजहांपुर जनपद के बंड़ा क्षेत्र के मुरादपुर गांव में बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था, जिस यह जुलूस कुंवरपुर रति गांव में पहुंचा तो जुलूस में ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे रखा हुआ था।
इसके ऊपर एक युवक झंडा लेकर खड़ा हुआ था, जैसे ही जुलूस के साथ डीजे लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे बढी, वैसे ही बिजली की लाइन से डीजे के ऊपर खड़े व्यक्ति का झंडा छू गया। जिसके चलते डीजे पर बैठे लोगों को जोर का करंट लग गया।
करंट की चपेट में आकर तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। जुलूस के साथ चल रही पुलिस ने तत्काल हादसे में घायल हुए तीनों लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां 40 वर्षीय नजीर की मौत हो गई है।
जबकि छोटे लल्ला एवं कासिम को गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है, जहां दोनों की हालत चिंताजनक होना बताई जा रही है।