ले डूबा सपा का प्रेम-झूलों को सपाई रंग देने वाले जिला उद्यान अधिकारी सस्पेंड

ले डूबा सपा का प्रेम-झूलों को सपाई रंग देने वाले जिला उद्यान अधिकारी सस्पेंड

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान सत्ता बदलने की सुगबुगाहट के चलते पार्क में लगे झूलों को सपाई रंग देने वाले जिला उद्यान अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी के पत्र पर शासन की ओर से जिला उद्यान अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

उन्नाव के जिला अधिकारी की संस्तुति के बाद शासन की ओर से मंगलवार को उन्नाव के जिला उद्यान अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना से पहले ही सरकार बदलने की सुगबुगाहट के बीच पार्क में लगे झूलों के रंग को बदल दिया गया था। झूलों की रंगाई समाजवादी पार्टी के झंडे से मिलती-जुलती कराई गई थी। सोशल मीडिया पर झूलों के रंग बदलने का मामला वायरल होने के बाद डैमेज कंट्रोल के लिए झूलों के रंग को दोबारा से बदलवाते हुए नीले एवं पीले रंग का कर दिया गया था।

इससे पहले झूलों को हरे एवं लाल रंग में रंगा गया था। 2 दिन में दो बार झूलों का रंग बदलने को लेकर जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि झूलों का रंग बदलना रूटीन प्रक्रिया है। हरा रंग उद्यान विभाग का डोमिनेंट कलर है। सभी पार्कों में ऐसा ही रंग होता है जो वीडियो वायरल हुआ था वह बेसरंग तैयार करते वक्त बनाए गए थे।

इस मामले को लेकर डीएम द्वारा अपनी शासन को भेजी गई थी। जिसके बाद जिला उद्यान अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top