नेता दंपति का विवाद आया सड़कों पर- पत्नी के बाद अब पति ने लगाया आरोप

नेता दंपति का विवाद आया सड़कों पर- पत्नी के बाद अब पति ने लगाया आरोप

मुजफ्फरनगर। नेता दंपति का विवाद अब खुलकर सड़क पर आ गया है। बहुजन समाज पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद थाने पहुंचकर दहाड़ मार कर रोने वाले नेता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

सोमवार को खुद को बसपा नेता बताने वाले अरशद राणा जिला मुख्यालय पर पुलिस कार्यालय पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से मुलाकात करते हुए न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान अरशद राणा ने अपनी पत्नी के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया और कार्यवाही किए जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी के एक नेता के ऊपर लाखों रुपए की भारी-भरकम धन राशि हड़पने के बाद टिकट नहीं दिए जाने का रोना अरशद राणा ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने रोया था।

रविवार को अरशद राणा की पत्नी एवं कांग्रेस के टिकट पर चरथावल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी उनकी पत्नी यासमीन राणा ने अपने पति अरशद राणा के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी। शहर कोतवाली में दी गई तहरीर में डॉक्टर यासमीन ने अपने पति के ऊपर उसे किसी को बेचने का आरोप लगाया था।

पत्नी द्वारा किए गए इस बड़े खुलासे के बाद आज अरशद राणा एसएसपी दफ्तर पहुंचे और अपनी पत्नी के ऊपर मारपीट का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top