यात्रा स्थगित करने का कांवड़ संघों का फैसला सराहनीय: सरकार

यात्रा स्थगित करने का कांवड़ संघों का फैसला सराहनीय: सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ संघों के श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा रद करने के फैसले की सराहना करते हुये कहा कि वह सभी नागरिकों की आस्‍था का पूरा सम्‍मान करती है। आस्‍था के मुद्दे पर समाज स्‍वयं निर्णय लें, यही उचित है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि सरकार कांवड़ संघों की भावनाओं का पूरा सम्‍मान करती है। संघों का राज्‍य हित में उठाया गया कदम बहुत ही सराहनीय व एतिहासिक है। पिछले साल भी कांवड़ संघों ने कोरोना को देखते हुए अपनी कांवड़ यात्रा रद कर दी थी। सावन मास की धार्मिक परंपरा के तहत 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा प्रस्तावित थी।

उन्होने कहा कि सरकार ने श्रावण मास की पावन कांवड़ यात्रा को लेकर कांवड़ संघों से बात की थी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्‍यान में रखते हुए बातचीत के दौरान कांवड़ संघ ने इस साल भी यात्रा स्‍थगित रखने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कावंड़ संघ की भावनाओं का सम्‍मान होना चाहिए। उन्‍होंने कांवड़ यात्रा स्‍थगित करने का जो निर्णय लिया है। वह बहुत ही सराहनीय है। सीएम ने कहा कि राज्‍य सरकार सभी नागरिकों की आस्‍था का पूरा सम्‍मान करती है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top