पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की मौत-बाल्मीकि समाज थाने पर डटा

पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की मौत-बाल्मीकि समाज थाने पर डटा

आगरा। थाने के मालखाने से हुई 25 लाख रुपए की चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए सफाईकर्मी की पूछताछ के दौरान मौत हो गई है। मामले का पता चलते ही बाल्मीकि समाज के लोगों का विरोध के लिए थाने पर जमावड़ा हो गया है। जिसके चलते थाने को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

आगरा के थाना जगदीशपुरा के माल खाने से हुई 25 लाख रुपए की चोरी के मामले में शक के घेरे के भीतर आए सफाईकर्मी को पुलिस द्वारा मंगलवार को हिरासत में लिया गया था। पुलिस हिरासत में की गई पूछताछ के दौरान देर रात सफाईकर्मी की मौत हो गई है। वैसे तो प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से सफाई कर्मी की मौत होने के कयास लगाए जा रहे हैं। मगर बाल्मीकि समाज के विरोध के चलते थाने पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये आरोपी के घर से चार लाख रूपये की बरामदगी की गई थी।

एसएसपी मुनिराज के अनुसार पूछताछ के दौरान सफाई कर्मी ने थाने के मालखाने में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था और इसी बीच उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सफाई कर्मी की मौत हो गई है। बवाल की आशंका के चलते आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स को जगदीश पुरा थाने पर बुलवा लिया गया है। जिसके चलते थाना जगदीशपुरा पुलिस छावनी के रूप में तब्दील हो गया है। उधर सफाई कर्मी की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में पुलिस खुद ही अपराध कर रही है तो भला अपराध कैसे रुकेगा? सच को छिपाने के लिए गिरफ्तार किए गए सफाई कर्मी की हत्या की गई है। हत्यारे पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top